सपा सांसद आज़म की खान की हालत नाजूक, कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती
- Advertisement -
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की तबीयत बेहद गंभीर बनी हुई हैं।(Azam Khan Health update) वै लखनऊ के मेदांता अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हैं। मेदांता मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने कहा कि उन्हें लगातार ऑक्सीजन दी जा रही हैं। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस हैं।
डायरेक्टर राकेश कपूर का कहना है कि सपा नेता को मौजूदा स्थिति में 3 से 5 लीटर तक ऑक्सीजन दिया जा रहा हैं। (Azam Khan Health update) वहीं बीते दिनों उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस की पहचान हुई थी और फेफड़े में केविटी भी पाई गई थी। यही कारण है कि ऑक्सीजन की मात्रा 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर तक किया गया हैं।
डॉक्टर कपूर का कहना है कि फाइब्रोसिस के कारण उनके फेफड़ों में जख्म और अकड़न हैं। इस रोग के चलते शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती हैं।
डॉक्टरों और एक्सपर्ट की निगरानी में हैं सपा सांसद
डॉक्टरों का कहना है कि आजम खान क्रिटिकल केयर मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें आईसीयू में रखा गया हैं। (Azam Khan Health update) डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -
1 मई को हुए थे कोरोना पॉजिटिव
आजम खान इसी महीने के पहली तारीख यानी 1 मई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उन्हें सर्दी और जुकाम थी, जिसके उनका कोविड टेस्ट हुआ और वह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सपा सांसद 20 फरवरी 2020 से ही कारावास में हैं। उन पर भू माफिया समेत कई संगीन आरोप हैं।
इसे भी पढ़े – राहुल गांधी का मोदी पर प्रहार, कहा – अब तक महज 3 फीसदी हुआ टीकाकरण, सरकार को कोरोना की समझ नहीं। – Thejantarmantar
- Advertisement -