आइपीएल-14 में बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे, बीसीसीआई के बैठक में फैसला
- Advertisement -
चेन्नई- आईपीएल-14 के बाकी बचे मैच यूएई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। आईपीएल 2021 के मैच 4 मईको कोरोना के कारण स्थगित कर दिए गए थे। 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। इस सीजन में 31 मैच खेले जाने बाकी हैं।
बता दें कि आईपीएल के 14वें संस्करण के 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। ये सभी मुकाबले UAE में होंगे। हालांकि तारीख की घोषणा बीसीसीआई ने नहीं की है। सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- Advertisement -
इंग्लिश काउंटी की टीमों ने जताई थी मेजबानी की इच्छा
- Advertisement -