- Advertisement -
नई दिल्ली – भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बैंग्लुरू से सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके विधायक चाचा (Tejashwi Surya And His uncle Ravi Subramanyam) पर कांग्रेस पार्टी ने बेहद गंभीर आरोप लगाया हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि तेजस्वी सूर्या के विधायक चाचा और बैंग्लुरू अस्पताल के सुपरवाइजर का ऑडियो लीक हुआ हैं, जिसमें सुपरवाइजर किसी व्यक्ति से बात करते हुए बता रहे हैं कि वैक्सीन का दाम 900 रूपये से कम नहीं हो सकता, क्योंकि इसमें 700 रूपये विधायक रवि सुब्रमण्यम को जाता हैं। यह बेहद गंभीर आरोप कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाया गया हैं। इसकी खबर कर्नाटका के न्यूज चैनल में दोपहर से चल रहे हैं।
वसीम रिजवी ने लिखा पीएम मोदी को खत, मदरसों में पढ़ाई जाए नई कुरान – Thejantarmantar
पवन खेड़ा ने लगाए गंभीर आरोप
पवन खेड़ा ने अपने आरोपों में कहा कि नरेंद्र मोदी के चेहेते तेजस्वी सूर्या ने हाल ही में उस निजी अस्पताल का प्रचार प्रसार कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहें थें। उन्होंने कहा कि यहां पोस्टर छपवा कर 900 रूपये में वैक्सीन मिल रही हैं इसकी भी प्रचार प्रसार किया गया। लेकिन यह किसी ने नहीं बताया कि आखिर इस अस्पताल को वैक्सीन कहां से मिल रहा हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनीधि इसलिए राजनीति में है कि लोगों के आपदा और मजबूरी में फायदा ले सकें। पवन खेड़ा ने कहा कि बैंग्लुरू के आस पास के सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन खत्म हैं। लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हैं। यहां लोगों को मजबूर होकर 900 रूपये वैक्सीन के लिए देना होगा जिसमें 700 रूपये भाजपा विधायक के पॉकेट में जाएगा ।
- Advertisement -
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Pawankhera and Shri @srinivasiyc via Video Conferencing. #vaccinechorbjp https://t.co/JynKJcV5SA
— Congress (@INCIndia) May 29, 2021
- Advertisement -
तेजस्वी सूर्या और उनके विधायक चाचा पर हो एफआईआर
पवन खेड़ा ने आरोपों की बौछार लगाने के बाद कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके विधायक चाचा पर जल्द से जल्द एफआईआर होनी चाहिए साथ हीं तेजस्वी सूर्या और विधायक रवि सुब्रमण्यम की जनप्रतिनीधि होने की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए ये हमारी मांग हैं।
इसे भी पढ़े – सपा सांसद आज़म की खान की हालत नाजूक, कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती – Thejantarmantar
वसीम रिजवी ने लिखा पीएम मोदी को खत, मदरसों में पढ़ाई जाए नई कुरान – Thejantarmantar
आइपीएल-14 में बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे, बीसीसीआई के बैठक में फैसला – Thejantarmantar
- Advertisement -