वसीम रिजवी ने लिखा पीएम मोदी को खत, मदरसों में पढ़ाई जाए नई कुरान
- Advertisement -
नई दिल्ली- लगातार विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को खत लिख कर मदरसों में नई कुरान पढ़ाने की मांग की है। वसीम रिजवी इससे पहले 26 आयतों को कुरान से हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जा चुके हैं। जहां सुप्रीम कोर्ट ने उन पर जुर्माना भी लगाया था। इन्हीं 26 आयतों को हटा कर उन्होंने कुरान लिखवाई है, इसी कुरान को मदरसों में पढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने पीए मोदी को चिट्ठी लिखी है।
पीएम को लिखे पत्र में वसीम रिजवी ने अपने लिखे गए नए कुरान को मदरसों में पढ़ाने की इजाजत मांगी है। वसीम रिजवी ने कहा है कि कुरान मजीद से 26 आयतों को हटाकर उन्होंने नया कुरान मजीद लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुसलमानों के आखिरी रसूल मोहम्मद के बाद कुरान ए मजीद को आखिरी बार इस्लाम के तीसरे खलीफा उस्मान ने तैयार कराया था जिसे अब तक अल्लाह की किताब मानकर पढ़ा जाता है।
- Advertisement -
26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर जा चुके हैं सुप्रीम कोर्ट
कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की थी ।अपनी याचिका में वसीम रिजवी ने कहा है कि कुरान की इन आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। वसीम रिजवी का कहना था कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका ज़हन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है। उनकी इस पीआईएल पर विवाद पैदा हो गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन पर जुर्माना भी लगाया था।
- Advertisement -