यूपी चुनाव – मायावती से नहीं बनी बात, अब चन्द्रशेखर से मिलेंगे ओवैसी, 100 सीटों पर प्रत्यासी उतारने की तैयारी
लखनऊ – एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव की बिसात बिछाने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर अपने प्रत्यासी उतारेगी। जिसके लिए वह पश्चिमी, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में पार्टियों के साथ गठबंधन करने की जुगत में हैं। बता दें कि हाल ही में हुए बिहार चुनाव में पार्टी को मिली सफलता के बाद ओवैसी अपनी पार्टी का कद बढ़ाने में जुट गए हैं।
वैसे तो ओवैसी बसपा के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन बीएसपी ने ओवैसी के साथ नुकसान को समझते हुए गठबंधन से इंकार कर दिया हैं। अब खबर है कि ओवैसी ने बीएसपी की हाथी को रोकने का प्लान तैयार कर लिया हैं। वह अब चंद्रशेखर अजाद की पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में लगे हैं। मायावती बात नहीं बनने के बाद ओवैसी ने बीते दिनों ट्वीट करके कहा कि ओम प्रकाश राजभर की सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने प्रत्यासी उतारने की बात कही थी।
बीएसपी ने क्यों नहीं किया गठबंधन
एआईएमआईएम को बीजेपी की बी पार्टी भी कहा जाता हैं। साथ ही वह कुछ मुस्लिम वोट को अपने पाले में खींच कर दूसरों का नुकसान करते हैं जिसके कारण कई पार्टियां उसे वोट कटवा पार्टी भी कहते हैं। बिहार में एआईएमआईएम को पांच विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी। इसका सबसे बड़ा फायदा बीजेपी को मिला था। एक यह भी कारण है कि तेजस्वी की सरकार बनने से चूक गया। बीएसपी यही गलती यूपी में नहीं दोहराना चाहती हैं। साथ ही मायावती इस बात को अच्छे से जानती हैं कि यदि ओवैसी की पार्टी से गठबंधन किया तो पार्टी की छवि भी धूमिल होगी।
इसे भी पढ़े – मायावती का ऐलान – यूपी – उत्तराखंड में बीएसपी अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव, AIMIM से भी नहीं होगी कोई गठबंधन – Thejantarmantar