सामने आया AIMIM और भाजपा का गठबंधन, 2 एआईएमआईएम पंचायत सदस्यों ने बीजेपी को जीताने के लिए वोट किया !
नई दिल्ली – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) को लेकर अक्सर कहा जाता हैं यह पार्टी भाजपा की बी टीम की तरह काम करती हैं। ओवैसी की पार्टी को लेकर तमाम विपक्षी दलों का आरोप हैं कि वह मुस्लिम वोटों को बांट कर भाजपा विरोधी पार्टी का नुकसान करती हैं और बीजेपी को इससे फायदा मिलता हैं, यह केवल एक चुनाव में नहीं बल्कि कई चुनावों में देखा गया हैं। लेकिन अभी तक एआईएमआईएम को लेकर भाजपा की बी टीम कहना महज एक राजनीतिक सोच रहा हैं लेकिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ओवैसी पार्टी के 2 जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी को जिताने के लिए वोट किया हैं। जिससे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों कमेंट कर रहे हैं कि एआईएमआईएम और भाजपा का गठबंधन खुलकर सामने आ गया हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने लिखा कि गाजीपुर में AIMIM के 2 जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी को जिताने के लिए वोट किया हैं। अपने ट्वीट में पज्ञा ने आगे लिखा कि प्रदेश में आपसी भाईचारे की बड़ी मिसाल.. गाजीपुर में 67 जिला पंचायत सदस्य हैं, बीजेपी के 6, सपा के 10, बसपा के 10, सुभासपा के 2, एआईएमआईएम के दो सदस्य हैं वहीं 37 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य हैं।
गाजीपुर में 2 AIMIM जिलापंचायत सदस्यों ने बीजेपी को जिताने के लिए वोट किया है..प्रदेश में आपसी भाईचारे की बड़ी मिसाल…गाजीपुर में 67 जिला पंचायत सदस्य है. बीजेपी के 6, सपा के 10, बसपा के 10, सुभासपा के 2, AIMIM के 2 सदस्य हैं, 37 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य हैं#UttarPradesh
— Pragya Mishra (@PragyaLive) July 3, 2021
फैजल खान नाम के युजर ने लिखा कि अगर यह बात सत्य हैं तो फिर भाजपा को रोकने का ढोंग एआईएमआईएम को नहीं करना चाहिए सामने आकर सच्चाई जनता के सामने लाएं प्रदेश अध्यक्ष।
अगर यह अफवाह नही सत्य है तो फिर भाजपा को रोकने का ढोंग नही करना चाहिए @aimim_national @aimimupofficial @imshaukatali को
सामने आकर सच्चाई जनता के सामने लाएं प्रदेश अध्यक्ष जी@asadowaisi— Faizan Khan (Poet, Father, Socialist.) Jai Hind (@FaizanK19049607) July 3, 2021
जैद रहमान ने लिखा कि संघी से मिला हुआ हैं ओवैसी
Sanghi se mila hua h owaisi . pic.twitter.com/56QxzYkPie
— Zaid Rahman (@zaidrahman342) July 3, 2021
कुछ अन्य युजर …