जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव – बलिया से सपा प्रत्यासी आनंद चौधरी 9 वोट से जीते, बीजेपी की सुप्रिया चौधरी को मिला 24 वोट, वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा
बलिया/संजीव कुमार – बलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव मतदान का प्रक्रिया पूरा हो गया हैं यहां सपा प्रत्यासी आनंद चौधरी 9 वोट से भाजपा प्रत्यासी सुप्रिया चौधरी को हरा दिया हैं। सपा के आनंद चौधरी को 33 वोट प्राप्त हुआ, वहीं भाजपा की सुप्रिया को 24 वोट से ही संतोष करना पड़ा। इस जीत से समाजवादी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं।
मतदान के दौरान जमकर हुआ हंगामा
बलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एसपी बलिया डॉ० विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। जहां हंगामे को खत्म कराने के लिए सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की और उपद्रवियों काबू किया। एसपी ने दंगे की आशंका को देखते हुए 7 सीओ,18 इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल और 400 कांस्टेबल की भी तैनाती गई, जिनमें महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी देखी गई । मतदान के दौरान टीडी कालेज चौराहे पर भाजपा के कुछ लोग पुलिस से भिड़ते नजर आए।
आप को बताते चले कि बलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ, जहा मतदाता, जिला पंचायत सदस्य अपना मत देने के लिए पहुंचें। सपा से आन्नद चौधरी और भाजपा से सुप्रिया चौधरी अध्यक्ष पद के प्रत्यासी रहें।