झूठी खबरों के बाद रोहित सरदाना के परिवार ने किया अपनी सम्पत्ति का खुलासा, जानिए कितनी सम्पत्ति है परिवार के पास
नई दिल्ली- कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की सम्पत्ति को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं कोई उन्हें करोड़ों का मालिक बता रहा है तो कोई उन्हें अरबों का मालिक बता रहा है। कई यूट्यूब चैनलों ने दावा किया कि रोहित सरदाना के पास बीएमडब्ल्यू है। यूट्यूब चैनलों ने अपने ऐसे थम्बनेल लगाए हैं जैसे रोहित सरदाना के पास अरबों की सम्पत्ति हो। सोशल मीडिया में चल रही इन झूठी खबरों को लेकर रोहित के परिवार का स्टेटमेंट सामने आया है।
रोहित सरदाना के परिवार ने रोहित के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” डूंडाहेड़ा यानि क्रासिंग रिपब्लिक में 1450 Sq.Ft का ईएमआई पर फ्लैट है।गाड़ियो के नाम पर ईएमआई पर क्रेटा है।सम्पत्ति दो बेटियां और करोड़ों लोगों का अथाह प्यार। दयाभाव नहीं चाहिए पर ऐसे जानेवाले को बदनाम ना करें जिसने वीआईपी कैटेगरी में जाकर वैक्सीन तक लगवाना गवारा ना किया।”
डूंडाहेड़ा यानि क्रासिंग रिपब्लिक में 1450 Sq.Ft का EMI पर फ्लैट है।गाड़ियो के नाम पर EMI पर क्रेटा है।सम्पत्ति दो बेटियां और करोड़ों लोगों का अथाह प्यार। दयाभाव नहीं चाहिए पर ऐसे जानेवाले को बदनाम ना करें जिसने VIP कैटेगरी में जाकर वैक्सीन तक लगवाना गवारा ना किया.#RohitSardana pic.twitter.com/Bpz30xx7X4
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) May 26, 2021
एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल ने रोहित सरदाना और पत्रकार अंजना ओम कश्यप की सम्पति की तुलना की है औऱ उन्हें करोडों का मालिक बताया है कोई उनकी सम्पत्ति सात करोड़ों तो कई उनकी सम्पत्ति 100 करोड होने का दावा कर रहा है। ऐसे में उनके परिवार को सामने आकर अपनी सम्पत्ति का खुलासा करना पड़ा है।