RSS प्रमुख भागवत बोले – सभी भारतीयों का DNA एक, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, ओवैसी ने किया पलटवार
नई दिल्ली – चुनावों के मौसम में अक्सर DNA से जुड़ा मामला चर्चा में होता हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व मोहन भागवत ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान DNA को लेकर बयान दिया हैं। भागवत ने कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक हैं, चाहे वे किसी भी धर्म से ताल्लुक क्यों नहीं रखता हों।
मोहन भागवत ने आगे कहा कि हिंदु मुस्लिम की एकता की बातें भ्रामक हैं। क्योंकि ये दोनों अलग नहीं हैं। बल्कि एक ही हैं। लोगों के बीच पूजा पद्धति के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता हैं। उन्होंने मॉब लिंचिंग करने वालों के बारे में कहा कि ऐसे लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं।
इन दिनों यूपी में जबरन धर्मांतरण का मुद्दा छिड़ा हैं.. ऐसे समय में भागवत का बयान
भागवत ने कहा कि ये सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40 हजार साल से एक पूर्वजों के वंशज हैं। इसमें एकजुट होने जैसी कोई बात नहीं है, सभी लोग पहले से ही एक साथ हैं। भागवत का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब यूपी से लगातार जबरन धर्मांतरण की खबरें आ रहीं हैं। योगी सरकार ने भी धर्मांतरण को लेकर सख्ती शुरू कर दी है।
यूपी में मुस्लिम वोटर कई सीटों पर हार-जीत तय करते हैं। सरकार बनाने में उनका अहम रोल होता है। चुनाव के पहले भागवत का यह बयान इस ओर भी इशारा करता है कि BJP प्रदेश में मुसलमानों को साथ लेकर चलेगी।
भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार
मोहन भागवत के इस बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया हैं। ओवैसी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि RSS के भागवत ने कहा कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं। इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा, लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे। ये नफरत गोडसे के हिंदुत्व की देन हैं। इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल हैं।
उन्होंने लिखा, ‘कायरता, हिंसा और कत्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का अटूट हिस्सा है। मुसलमानों की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है।’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के हाथों अलीमुद्दीन के कातिलों की गुलपोशी हो जाती है। अखलाक के हत्यारों की लाश पर तिरंगा लगाया जाता है। आसिफ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है। जहां भाजपा का प्रवक्ता पूछता है कि क्या हम मर्डर भी नहीं कर सकते?