उत्तराखंड – हल्द्वानी में जमीन का मालिकाना हक का मुद्दा गरमाया, दीपक बल्यूटिया ने कहा – कांग्रेस ही दिलाएगी मालिकाना हक
हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बार फिर जमीन का मालिकाना हक को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया हैं। हल्द्वानी और उससे सटे इलाकों में लोगों ने अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। इससे पहले हल्द्वानी के दमुवाढूंगा इलाके में भी लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन औऱ नारेबाजी की। वहीं मालिकाना हक को लेकर अब गौलापार सुल्तानपुरी गांव के लोगों ने जमीन का स्वामित्व पाने को लेकर अगले 3 दिन तक सरकार के खिलाफ हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सुल्तानपुरी, दमुवाडूंगा पर्वर्तीय क्षेत्रों में बसे लोगों का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ बीते कई दशकों से वहां रह रहे हैं लेकिन उनके पास जमीन का मालिकाना हक नहीं है, जिससे उनके परिवारों को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, मालिकाना हक नहीं होने के कारण केंद्र की कई योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा हैं। बेरोजगार लोगों को बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि मालिकाना हक के मामले को लेकर वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा अधिसुचना जारी की गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद से मालिकाना हक देने की प्रक्रिया एक भी इंच आगे नहीं बढ़ पाई है, यही कारण है कि मजबूर होकर ग्रामीणों को सरकार के वादों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए आगे आना पड़ा है।
कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया बोले – कांग्रेस ही दिलाएगी मालिकाना हक
जमीन का मालिकाना हक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार लोगों को मालिकाना हक दिलाने में असमर्थ हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार को इन लोगों की कोई फिक्र नहीं हैं, इस क्षेत्र में बसे लोगों को मालिकाना हक नहीं होने के कारण कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं, कई तरह के योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा हैं, और राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं हैं, बीते चार सालों में मालिकाना हक को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि वर्ष 2016 और 2019 में हमारी सरकार द्वारा पर्वर्तीय क्षेत्रों में बसे लोगों को मालिकाना हक देने के लिए अधिसुचना जारी की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस मामले को रद्दी की टोकरी में डालने का काम किया हैं।
इसे भी पढ़े – फ्री बिजली के नाम पर राजनीति कर रही है भाजपा, लोग नहीं आएंगे झांसे में- कांग्रेस – Thejantarmantar