किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान – चुनावी राज्यों के राजधानी को घेरा जाएगा, भाजपा के खिलाफ होगी कैंपेनिंग
- Advertisement -
नई दिल्ली – किसान आंदोलन को शुरू हुए 9 महीने हो गए, इस दौरान किसान और केंद्र सरकार के बीच कई बार उतार – चढ़ाव देखने को मिला। किसान और सरकार के बीच 11 दौरे की बातचीत भी हुई लेकिन नतीजा बेअसर रहा। किसान अपनी मांग को लेकर आंदोलन अंतहीन कर दिया हैं। किसान आंदोलन (Farmer protest) जल्द ही यूपी, पंजाब और उत्तराखंड सहित कई चुनावी राज्यों में भी शुरू हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को इन राज्यों में आंदोलन (Farmer protest) शुरु करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह लखनऊ का भी घेराव किया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही लखनऊ के भी सील होंगे।
टिकैत ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा ने निर्णय किया है कि देश के सभी राज्यों में जाकर सरकारों के सामने अपनी बात रखी जाएगी। इसकी तैयारी के लिए 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत से की जाएगी।
भाजपा के खिलाफ होगी चुनावी कैंपेन
सरकार द्वारा किसान आंदोलन (Farmer protest) की अनदेखी के चलते किसानों ने भाजपा को वोट का चोट देने का फैसला किया हैं। इससे पूर्व बंगाल, असम समेत पांच राज्यों के चुनाव में भी किसानों ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया, और लोगों को बाताया कि यह सरकार किसानों के हित में नहीं, इन्हें सत्ता में आने की कोई दरकार नहीं। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना हैं कि अगर भाजपा की सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करती हैं तो यूपी – उत्तराखंड समेत 2024 के आम चुनाव में भी भाजपा को वोट का चोट मिलेगा।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –चीन में मंकी वायरस से पहली मौत, संक्रमित होने पर 80% तक मृत्यु दर, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव – Thejantarmantar
- Advertisement -
हरियाणा सरकार से मांग की
टिकैत ने हरियाणा सरकार से स्वतंत्रता दिवस पर जींद में किसानों को झंडा फहराने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘अगर जींद के क्रांतिकारी लोगों ने ठान लिया है कि वे मंत्रियों को अपने गांवों में तिरंगा नहीं फहराने देंगे, तो वे ऐसा ही करेंगे। ऐसे में मंत्री झंडा फहराकर क्या करेंगे? यह किसानों को करने दिया जाए।
इसे भी पढ़े – कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, बोले – हाईकमान से कोई दवाब नहीं – Thejantarmantar
- Advertisement -