यूपी चुनाव – मंत्री समेत 30-35 फीसदी विधायकों के टिकट काट सकती है बीजेपी, सीएम योगी अयोध्या से लड़ सकते हैं चुनाव
लखनऊ – उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव से 6 माह पूर्व सभी पार्टियां गुणा – भाग कर यूपी की सियासत साधने में जुट गए हैं। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने आंतरिक सर्वे (UP BJP internal survey) कराने का फैसला किया हैं। इस सर्वे के बाद बीजेपी बड़े स्तर पर अपने विधायकों औऱ मंत्रियों तक के टिकट काट सकती हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर ही उम्मीदवारों पर मुहर लगाएगी।
खबरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश चुनाव में केवल विधायक ही नहीं कई मंत्रियों के नाम भी रेड जोन में हैं, जिनका टिकट काटा जा सकता हैं। सर्वे (UP BJP internal survey) के एक औसत अनुमान से नीचे की फीडबैक वाले विधायकों व मंत्रियों के टिकट कट सकता हैं।
इसे भी पढ़े – यूपी में अखिलेश – जयंत का नया फॉर्मूला, जाट – मुस्लिम एकता के लिए भाईचारा सम्मेलन, आरएलडी की घोषणापत्र तैयार – Thejantarmantar
(UP BJP internal survey )इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने कई दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। बता दें कि भाजपा इस बार 300 पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा हैं।
अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी
खबरों के मुताबिक इस बार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हो सकते है। वहीं केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी के सिराथू और डॉ दिनेश शर्मा को लखनऊ पश्चिमी सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता हैं। इसी तरह कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को भी प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को बुंदेलखंड में किसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।