एलजेपी नेता चिराग पासवान को जान का खतरा, सुरक्षा देने की मांग, LJP ने डीजीपी पर भी उठाए सवाल
पटना/आयूष कुशवाहा – लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद अलग-थलग हुए चिराग पासवान के समर्थकों को अब उनकी सुरक्षा का डर (Chirag’s Safety fear) सताने लगा है। इस बीच चिराग गुट लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने डीजीपी को पत्र लिखकर आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान को अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की है।
राजू तिवारी ने कहा, कि चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत वे विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रहे है। कुछ दिन पहले लोजपा के नेता की कटिहार में अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।(Chirag’s Safety fear) बिहार में इन दिनों लगातार लोजपा के कार्यकर्ता और पासवान जाति के लोगों को अपराधी अपना निशाना बना रहे है।
अगर चिराग को कुछ हुआ तो सीएम नीतीश होंगे जिम्मेदार
बिहार के विभिन्न जिलों में चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा में काफी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में उनकी कई जाने -अनजाने लोग भी करीब आ रहे हैं जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। (Chirag’s Safety fear) लेकिन बिहार के डीजीपी इसे लेकर उदासीन है। अगर चिराग पासवान को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार नीतीश सरकार की होगी।
इसे भी पढ़े – तेजस्वी – चिराग जल्द दिखेंगे साथ! चिराग की राजद विधायक से बंद कमरे में हुई लंबी बात – Thejantarmantar
लोजपा में कोई टूट नहीं – प्रिंस राज
लोजपा(पारस) के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा में न तो कोई टूट हुई और न कि कोई अलग गूट बनी है। पूरी पार्टी एकजुट है। चिराग पासवान आज भी लोजपा के सांसद है और राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस है। जो हुआ उसपर चिराग पासवान को आत्ममंथन करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ।