127वें संशोधन विधेयक के बाद यूपी में यादव, कुर्मी और गुर्जर होंगे OBC लिस्ट से बाहर, समाजवादी पार्टी ने जताई आशंका, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली – संसद से 127वें संशोधन विधेयक के पास होते ही कई राज्यों में आरक्षण को लेकर उथल – पूथल शुरू हो गई हैं। 127वें संशोधन यानी की ओबीसी आरक्षण बिल को लेकर विपक्ष ने तो अपना समर्थन दे दिया हैं लेकिन कई दलों ने आरक्षण की मांग को 50 फीसदी से ज्यादा करने की मांग भी उठा दी हैं।