35 हजार परिवार विस्थापित, 80 हजार से ज्यादा बच्चे बेघर, आतंकियों से लड़कियों की हो रही जबरन शादी
- Advertisement -
काबुल – अफगानिस्तान में एक के बाद एक महिलाओं पर हो रहे जूर्म की कहानियां सामने आ रहे हैं। द गार्जियन में छपे रिपोर्ट के मुताबिक एक 22 वर्षीय महिला रिपोर्टर बताती हैं कि ‘तालिबान ने उत्तर अफगानिस्तान में मेरे शहर पर कब्जा कर लिया। इस घटना के महज दो दिन बाद ही मुझे घर छोड़कर भागना पड़ा। मैं अब भी अपने शहर से दूर सुरक्षित जगह की तलाश में हूं। पिछले हफ्ते तक मैं रिपोर्टर थी। अब मैं अपने नाम से नहीं लिख सकती। कुछ ही दिन में मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया। मैं डरी हुई हूं। नहीं जानती घर लौटूंगी या नहीं। माता-पिता को फिर देख सकूंगी या नहीं। सभी रास्ते बंद हैं। मेरे पूरे प्रांत पर तालिबान का कब्जा हो चुका है।’
- Advertisement -
- Advertisement -
इसे भी पढ़े – अफगानिस्तान से लौटी भारतीय महिला की जुबानी, तालिबानी की दहशत की कहानी – Thejantarmantar
- Advertisement -