अखिलेश यादव का जिन्ना पर बयान सामान्य घटना नहीं, बीजेपी के मंत्री ने दी नार्कों टेस्ट करवाने की नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिन्ना पर दिए बयान पर योगी के मंत्री ने जिन्ना से प्यार करने वालो को पाकिस्तान जाने की सलाह ही दे डाली
लखनऊ – बलिया सदर विधायक और योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand swaroop shukla) ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दे कर सियासी गलियारे में भूचाल मचा दिया है।
राज्यमंत्री (Anand swaroop shukla) ने अखिलेश यादव को अपना नार्काे टेस्ट करवाने की नसीहत दे डाली है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिन्ना को लेकर दिया गया बयान एक सामान्य घटना नही बताया, कहा कि जिन्ना एक ऐसे खलनायक हैं, जिन्हें कोई भारतीय देखना व सुनना पसंद नहीं करता है। मंत्री (Anand swaroop shukla) ने कहा कि मैं चाहूंगा कि अखिलेश यादव स्वयं आगे आकर अपना नार्काे टेस्ट कराएं। उन्होंने इसके साथ ही कहा, जिन्ना का गुणगान करने वाले पाकिस्तान चले जाएं
गौरतलब हैं कि सपा प्रमुख ने कुछ दिन पहले ही हरदोई में एक भाषण में कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने उसी संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे
इसे भी पढ़े –यूपी में बीजेपी की इन विधायकों के कटेंगे टिकट, लचर प्रदर्शन से खुश नहीं है नेतृत्व