भोपाल – बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव (P Murlidhar rao) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को नालायक तक कह दिया था। अब उनका चुनाव संबंधित जातिगत बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गया है। प्रभारी पी मुरलीधर राव (P Murlidhar rao) ने भोपाल में बयान दिया है कि ब्राह्मण और बनिया जाति के लोग उनकी ‘जेब’ में हैं। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने मांग की है कि बीजेपी को इस तरह के बयान पर मांगी मांगनी होगी जबकि बाद में राव ने दावा किया कि विपक्षी दल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। राव ने बीजेपी ऑफिस में कहा कि बीजेपी और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रूप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं।
आखिर क्यों कहा .. बनिया और ब्राम्हण मेरे जेब में है
पत्रकारों ने बीजेपी प्रभारी (P Murlidhar rao) से पूछा कि भाजपा के बारे में यह आम धारणा रही है कि यह ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह एसटी/एससी वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है जबकि बीजेपी का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। उन्होंने जवाब देते हुए राव ने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्राह्मण और बनिया मेरी जेब में हैं…. आपने (मीडिया कर्मी) हमें ब्राह्मण और बनिया पार्टी करार दिया जब ज्यादातर कार्यकर्ता और वोट बैंक इन्हीं वर्गो से थे।
राव (P Murlidhar rao) ने कहा कि बीजेपी समाज के सभी वर्गों का विश्वास हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कुछ वर्गों के लोगों की संख्या अधिक थी तो लोग कहते थे कि पार्टी उनकी है। हम अपनी पार्टी में एससी/एसटी वर्ग के और लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं क्योंकि उनका प्रतिनिधित्व कम है। हम सभी तक पहुंच रहे हैं और बीजेपी को हर वर्ग की पार्टी बना रहे हैं।
राव ने कहा कि बीजेपी ब्राह्मण और बनियों सहित किसी भी वर्ग को छोड़ नहीं रही है बल्कि केवल उन लोगों को शामिल कर रही है, जिन्हें सही मायने में पहले छोड़ दिया गया था। राव की विवादास्पद टिप्पणी का छह सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और विपक्ष के कई नेताओं द्वारा साझा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया और उनकी पार्टी के महासचिव कह रहे हैं, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में हैं। अपने बयान में कमलनाथ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी के एमपी प्रभारी कह रहे हैं कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है। यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, बीजेपी के मुताबिक ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में हैं।
सबका साथ – सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी कह रहे है कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है।
यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, भाजपा के मुताबिक़ ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 8, 2021
इसे भी पढ़े –अखिलेश यादव का जिन्ना पर बयान सामान्य घटना नहीं, बीजेपी के मंत्री ने दी नार्कों टेस्ट करवाने की नसीहत