हार्दिक पांड्या की करोड़ों की घड़ी और खराब समय, जानिए क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के अलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya news) द्वारा दुबई से लाई गई घड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त कर ली गई थी, इस मामले में हार्दिक पांड्या ने अब खुलकर सफाई दी है। सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी पर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya news) ने ट्वीटर के जरिए पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया। और वहां से लाई गई सभी चीजों को दिया, कस्टम ड्यूटी दी। लेकिन इन सब मामलों को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाया जा रहा है। मैं इन सब के बारे में साफ साफ बताना चाहता हूं।
घड़ी पांच करोड़ की नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ की है- पांड्या
दुबई से मैने जो सामान खरीदा था, वापस लौटने पर मैने खुद ही इसकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था। हक़ीक़त ये है कि कस्टम विभाग ने इससे संबंधित जरूरी कागजात मांगे, जिन्हें दे दिया गया है। कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहा है। जिसे मैं देने को तैयार हूँ। घड़ी की कीमत डेढ़ करोड़ है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाई जा रही है।
खबरों के मुताबिक दुबई से भारत लौटे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya news) की करोड़ों की घड़ियां मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की। बताया जा रहा है कि इनकी कीमत 5 करोड़ है और पंड्या के पास न तो इनके बिल थे और न ही उन्होंने अपने सामान में इनका जिक्र किया था। विवाद बढ़ने पर पंड्या ने खुद इस पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि घड़ियों से जुड़े दस्तावेज उन्होंने कस्टम को सौंप दिए हैं और इनकी कीमत 5 करोड़ नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ है।
मैं कानून का पालन करने वाला इंसान हूँ- पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik pandya news) ने अपनी सफाई में आगे कहा कि मैं भारतीय कानून का सम्मान करता हूं। सोशल मीडिया पर दुबई में खरीदी गई घड़ियों की कीमत बताई गई है, वह गलत है। मैंने नियमों के अनुसार ही घड़ियां खरीदी हैं। उनके सारे डॉक्यूमेंट्स मेरे पास हैं। नियमों के अनुसार जो भी उस पर टैक्स लगता है, वह पे किया गया है। मैं देश के कानून का पालन करने वाला इंसान हूं और यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट का पूरा सहयोग करूंगा। इस मामले में जिन लीगल डॉक्यूमेंट्स की उन्हें जरूरत होगी, मैं उन्हें मुहैया कराऊंगा। मुझ पर कानून का उल्लंघन करने का जो भी आरोप लग रहा है, वह गलत है।’
इसे भी पढ़े –