टॉयलेट की दीवार की मरम्मत कर रहे मजदूर को मिले पांच करोड़ रुपए, हुआ मालामाल
नई दिल्ली– हाल ही में अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स को उस समय करीब पांच करोड़ रुपये मिल गए जब वह एक टॉयलेट की दीवार की मरम्मत कर रहा था। यह सब तब हुआ जब उसने टॉयलेट की दीवार को खोदा, इसके बाद वह हैरान रह गया। यह मामला अमेरिका के टेक्सास राज्य का है।
एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक प्लंबर एक चर्च में बाथरूम की दीवार की मरम्मत कर रहा था, इसका नाम जस्टिन है। इसी दौरान जस्टिन को लगा कि जैसे दीवार के अंदर कुछ है। जब उसने दीवार के प्लास्टर को निकाला तो वहां इतने सारे पैसे रखे हुए मिले। पहले तो वह हैरान रह गया और सोच में पड़ गया कि ऐसे कैसे हो सकता है। इसके बाद उसने यही निर्णय लिया कि वह इस पैसे को नहीं लेगा। पलम्बर ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सारे पैसे चर्च प्रशासन के सुपुर्द कर दिए।
बताया जा रहा है कि यह सारे पैसे बाथरूम की दीवार के अंदर गढ़े हुए थे। यह भी बताया गया कि पैसे करीब सात साल पहले चर्च के ही एक सेफ से चोरी हो गए थे, हालांकि बहुत ढूंढने के बाद भी यह पैसे नहीं मिले थे।फिलहाल चर्च प्रशासन ने प्लंबर की ईमानदारी से खुश होकर उसे ईनाम देने की भी घोषणा कर दी। चर्च की दीवार में मिले पैसों में से ही कुछ पैसे जस्टिन को दिए गए हैं। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि उस दीवार से करीब पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। इसके बाद उस दीवार की दोबारा मरम्मत की गई है।