महात्मा गांधी पर अमर्यादित बयान देने वाले कालीचरण महराज खजुराहो से गिरफ्तार
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ‘धर्म संसद’ में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज है। कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के दो थानों में केस दर्ज है। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी।
रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जानकारी दी कि रायपुर पुलिस को सूचना अनुसार वे खजुराहो के एक होटल में हैं। उन्होंने अपने सभी मोबाइल बंद कर रखे थे। सुबह 4:00 बजे पुलिस होटल में पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब सड़क मार्ग से कालीचरण महाराज को रायपुर लाया जा रहा है। शाम 5 बजे तक पुलिस रायपुर पहुंच सकती है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में हाजिर किया जाएगा।
Chhattisgarh | Kalicharan Maharaj was staying in a rented accommodation near Bageshwar Dham, 25 km from Khajuraho in Madhya Pradesh. Raipur Police arrested him at 4 am today. By late evening, the police team will reach Raipur with the accused: SP Raipur Prashant Agarwal
— ANI (@ANI) December 30, 2021
आपको बता दें कि रायपुर के धर्म संसद में कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अमर्यादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था।