अयोध्या में गरजे अमित शाह – न धारा 370 की वापसी होगी न ट्रिपल तलाक, भले अखिलेश यादव की दूसरी पीढ़ी आ जाय
अयोध्या – उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। सभी दले अपने – अपने तरीके से सुबे को जीतने का प्रयास कर रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपने लगातार प्रवास के दौरान शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद रामनगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में हनुमानगढ़ तथा रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद अमित शाह ने जीआइसी मैदान में भाजपा जनविश्वास यात्रा जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं, रोक सकें तो रोक लें, लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निर्माण कराया। इससे पहले औरंगजेब के जमाने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता वो मन मसोस कर रह जाता था।
अयोध्या में गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 24 मिनट तक भाजपा की जनविश्वास रैली को संबोधिक किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से जब धारा 370 हटी, तब सपा के साथ बसपा, कांग्रेस, कम्युनिष्ट और ममता बनर्जी ने इस निर्णय का मिलकर विरोध किया और जब ट्रिपल तलाक हटाया गया, तो भी इन्हीं लोगों ने विरोध किया। इसके बावजूद अब यह वापस आने वाले नहीं हैं भले ही अखिलेश यादव की दूसरी पीढ़ी आ जाय।
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने याद दिलाया कि इक्ष्वाकुवंशीय राजाओं ने यहां सुशासन के मंत्र गढ़े हैं, यह प्रभु राम की जन्मभूमि है, हनुमान जी यहां स्वयं विराजमान हैं। यह भूमि समाजवाद के प्रणेता आचार्य नरेंद्रदेव, डॉ. राममनोहर लोहिया की है। यह भूमि अंग्रेजों के विरुद्ध किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले बाबा रामचंद्र की है। यह भूमि महान देश भक्त अशफाक उल्ला के बलिदान की है। यह भूमि भगवान ऋषभदेव, सुमतिनाथ, अजितनाथ, अभिनंदननाथ एवं अनंतनाथ जैसे जैन तीर्थंकारों की भी हैै।
इसे भी पढ़े –