आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल की हालात बिगड़ी, सांस लेने में हुई तकलीफ, चेहरे पर है सूजन
- Advertisement -
पटना – राष्ट्रीय जनता दल की तेज तर्रार प्रवक्ता रितु जयासवाल की हालात अचानक बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है, चेहरे पर सूजन होने से आंखे भी बंद हो गई है। आननफानन में उन्हें शनिवार की रात पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पारस के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। पारस हॉस्पिटल के MICU 09 में उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
रितु जायसवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराने वाले परिजनों ने जानकारी दी कि शनिवार की शाम अचानक से उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई थी। थोड़ी ही देर में उनके चहरे पर सूजन होने लगा। सूजन इतना बढ़ गया कि आंख तक बंद हो गई। इसके बाद समस्या काफी बढ गई। सांस की तकलीफ और सूजन देख लोग घबड़ा गए और आनन फानन में रितु जायसवाल को लेकर देर शाम पारस हॉस्पिटल पहुंच गए।
चिकित्सकों ने रितु की हालत देख उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर लिया है और एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनकी जांच पड़ताल कर रही है। पारस हॉस्पिटल के MICU 09 बेड पर उनका इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि अभी हालत में थोड़ा सुधार है लेकिन डॉक्टरों का ऑब्जर्वेशन जारी है। परिजनों का कहना है कि रितु की इस हालत का कारण PPD एलर्जी है। रितु जयसवाल को PPD एलर्जी के कारण Anaphylaxis (एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया) का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
RJD नेता तेजप्रताप पर रोसड़ा थाने में केस दर्ज, गलत शपथ पत्र देने का है आरोप
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
मांझी एक बार NDA से अलग होकर तो देखें फिर देखेंगे बेटे संतोष का कैसे चलता है ऐशो आराम – नीरज कुमार बबलू
- Advertisement -