क्या है Bulli Bai ऐप, क्यों हो रही मुस्लिम महिलाओं की फोटो नीलाम?
नई दिल्ली – Bulli Bai ऐप ठीक वैसा ही जैसा कुछ दिन पहले Sulli deal App आया था। Sulli deal को Github पर लॉन्च किया गया था, अब Bulli Bai भी Github पर लॉन्च है। Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है। ऐप में महिलाओं के खिलाफ नफरत और गंदी बातें लिखी जा रही है।
Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न का मामला तब सामने आया जब एक महिला पत्रकार ने अपनी आपबीती ट्वीटर पर साझा की है। महिला पत्रकार की फोटो ऐप डेवलप करने वालों ने शेयर कर दी है। जिसके बाद से फोटो पर Sexist और Mysogynist कॉमेंट लिख रहे है।
महिला पत्रकार ने बताया कि यह बहुत दुख की बात है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको नए साल की शुरूआत इस डर और घृणा के साथ करनी पड़ रही है। बेशक यह बिना कहे ही समझा जाना चाहिए कि Sulli deal के इस नए संस्करण में सिर्फ मुझे ही निशाना नहीं बनाया गया।
क्या है Bulli Bai ऐप
बुल्ली बाई गिटहब नाम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। एक सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक जैसे ही आप इसे खोलते हैं सामने एक मुस्लिम महिला का चेहरा आता है, जिसे बुल्ली बाई नाम दिया गया है। टि्वटर पर मजबूत प्रजेंस वाली मुस्लिम महिलाओं का नाम इसमें इस्तेमाल किया गया है। उसकी तस्वीर को बुल्ली बाई के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसे ही नाम वाले एक टि्वटर हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा है। इस टि्वटर हैंडल पर खाली सपोर्टर की फोटो लगी है और लिखा है कि इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बुक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े –