खुलासा – किसान को कुचलने वाली जीप में मौजूद था मंत्री टेनी का बेटा आशीष, न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल
नई दिल्ली – लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने के मामले का आज 90 दिन पूरे हो चुके हैं। मामले में SIT ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। SIT के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये चार्जशीट 5 हजार पन्ने की है। इसमें टेनी के बेटे आशीष मिश्र के गुनाह दर्ज किए गए हैं। 3 अक्टूबर को तुकनिया कांड में एक पत्रकार समेत 8 लोगों की जान गई थी। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
इस मामले की जांच SIT टीम कर रही है। गंभीर आरोपों में 90 दिन के अंदर जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करनी होती है। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू समेत 13 लोग न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘5000 पेज वाली चार्जशीट का सच पूरे देश ने वीडियो के रूप में देखा है फिर भी मोदी सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है।
भारत गवाह है!
5000 पेज वाली चार्जशीट का सच पूरे देश ने वीडियो के रूप में देखा है फिर भी मोदी सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है।
भारत गवाह है!#Lakhimpur #Farmers #टेनि_को_बर्खास्त_करो
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 3, 2022
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘लखीमपुर किसान हत्याकांड में 5 हज़ार पेज की चार्जशीट वास्तव में भाजपा की डबल इंजन सरकार का काला चिट्ठा है। आज भाजपा का हर समर्थक-कार्यकर्ता शर्मिंदा है और सामाजिक बहिष्कार के डर से डरा है।
जो जीवन देनेवाले अन्नदाता की हत्या कर सकते हैं, वो किसी और को क्या छोड़ेंगे।
उप्र के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की तीन तारीख को मनाए जानेवाले ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ की कड़ी में 3 जनवरी को ‘किसानों की शहादत’ याद करें और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं।
इसे भी पढ़े –
योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अखिलेश ने भी जताई इच्छा, जानिए क्या बोले सपा अध्यक्ष