उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- जनवरी के पहले सप्ताह में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट हो सकती है जारी, जानिए क्या बोले स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन
- Advertisement -
देहरादुन – उत्तराखंड में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी जनवरी के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अश्वनी पांडे ने सोमवार को यह बात प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अब तक 40 सीटों पर उम्मीदवारों का इंटरव्यू किया जा चुका है।
उत्तराखंड के लगभग सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से टिकट पाने के लिए घमासान मचा है। खबरों के मुताबिक हरिद्वार विधानसभा से आठ तो रानीपुर विधानसभा से नौ दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इस क्रम में मंगलवार को कांग्रेस की एक केंद्रीय टीम प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे के साथ धर्मनगरी पहुंच रही है। ज्वालापुर में आर्य नगर के पास स्थित सैनी आश्रम में दावेदारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।
इधर, हल्द्वानी विधानसभा सीट से भी करीब 9 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है। यह सीट कुमाऊं का सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, 2017 विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई थी। यह सीट कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है, ऐसे में इस सीट से उम्मीदवारों का चयन भी बेहद दिलचस्प होगा।
- Advertisement -
कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक जिला पौड़ी की तीन विधान सभा सीटों पर दावेदारों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सामने भी दावेदारों की हाजिरी हो चुकी है। आरक्षित सीट पौड़ी से टिकट के लिए 13 दावेदारों ने आवेदन किया है। चौबट्टाखाल के लिए पार्टी को 7 आवेदन मिले हैं। जबकि श्रीनगर सीट पर सिर्फ दो आवेदन आए हैं।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
खुलासा – किसान को कुचलने वाली जीप में मौजूद था मंत्री टेनी का बेटा आशीष, न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल
- Advertisement -