नई दिल्ली – पंजाब के फिरोजपुर में आज प्रधानमंत्री का रैली होना था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के काफिले के रास्ते में किसान प्रदर्शनकारियों का जत्था आ पहुंचा, जिसके बाद से 15 तक प्रधानमंत्री के काफिले को आगे बढ़ने में दिक्कते हुई, जिसका नतीजा ये रहा कि फिरोजपुर रैली को रद्द करना पड़ा। इस मामले पर गृहमंत्रालय की ओर से बयान जारी किया है। साथ ही पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है। बीजेपी ने इस पर सीएम चन्नी से इस्तीफा भी मांग लिया है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया बयान में लिखा है कि पीएम सुबह बठिंडा पहुंचे थे। फिर वहां से उनको हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। लेकिन बारिश और कम दृश्यता की वजह से पहले पीएम को 20 मिनट इंतजार करना पड़ा। फिर आसमान साफ ना होता देख उन्होंने सड़क मार्ग से वहां जाने का फैसला किया। इसमें करीब 2 घंटे लगने थे। इसके बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी को बताकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की रजामंदी ली गई।
इसे भी पढ़े –