नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज बड़ी चूक का मामला सामने आया है। उनकी पंजाब के फिरोजपुर में बड़ी रैली होनी थी। लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनके काफिले को आगे बढ़ने नहीं दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधिकारियों ने बातया है कि पीएम मोदी इस घटना से बेहद नाराज है। उन्होंने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट से जिंदा लौट पाया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जब बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट रहे थे, तब उन्होंने अधिकारियों को ये संदेश दिया था. उन्होंने साफ-साफ सीएम चन्नी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट से जिंदा लौट पाया। आपको बता दें कि आज से बीजेपी ने पंजाब में चुनावी प्रचार प्रसार शुरू किया था, इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री की रैली से होनी थी। सुबह से ही प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हजारों की भीड़ फिरोजपुर पहुंच गई थी, लेकिन चंद प्रदर्शनकारियों के कारण प्रधानमंत्री को यह रैली रद्द करनी पड़ी।
इसे भी पढ़े –