इटली से अमृतसर पहुंची दूसरी फ्लाइट में भी कोरोना विस्फोट, फ्लाइट में सवार 150 यात्री पॉजिटिव
अमृतसर – पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से आई उड़ान में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। यहां अब तक 150 यात्री पॉजिटिव पाए गए है। नॉइस एयरलाइन की फ्लाइट कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। इससे पूर्व गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे।
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117,094 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 302 लोगों की कोरोना से जान भी गई है।
बिहार में 84 साल के बुजुर्ग ने लगवाई 12 बार कोरोना वैक्सीन,कहा- टीके से शरीर की ताकत बढ़ी, दर्द सब ठीक हो गया..
भारत में अभी ऐसे कई जगह है जहां कोविड टीकाकरण पूर्णतः नहीं हो पाई है। लेकिन बिहार के मधेपुरा जिले में 84 साल के बुजुर्ग को कोरोना का टीका लेने की सनक सवार है। बुजुर्ग एक बार नहीं, 2 बार नहीं बल्कि 12 बार कोविड टीकाकरण करवा चूका है। बुजुर्ग का दावा है कि इससे काफी फायदा हुआ है। शरीर में ताकत बढ़ी है, साथ ही कई तरह का दर्द भी खत्म हो गया है। वहीं, यह मामला सामने आते ही सिविल सर्जन (CS) ने कहा है कि पूरे मामले की जांच होगी। बुजुर्ग क्यों बार-बार वैक्सीन ले रहे हैं। यह जांच का विषय है।
ब्रह्मदेव मंडल नाम के बुजुर्ग ने कोरोना का 12वां डोज मंगलवार को चौसा PHC में लिया। इसकी माने तो 13 फरवरी 2021 से अब तक उसने वैक्सीन की 12 डोज ले ली है। 13 फरवरी को उसने पहला डोज पुरैनी PHC में लगवाया था, दूसरा डोज भी 13 मार्च को पुरैनी PHC में ही लगवाया था। तीसरा 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया। इसी तरह से वह अब तक 12 डोज लगवा चूका है।
स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मियों ने बताया कि ऑफलाइन कैंपों में लोग ऐसी गड़बड़ी कर सकते हैं, क्योंकि कैंप में उनका आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जाता है। बाद में कंप्यूटर में फीड करते हैं। मैच नहीं होने पर रिजेक्ट भी कर दिया जाता है। यही वजह है कि कभी-कभी फीड, डाटा और वैक्सिन सेंटर पर रजिस्टर के डाटा अंतर भी सामने आते हैं।
इसे भी पढे़ –