नीतीश – तेजस्वी फिर होंगे साथ! RJD ने कहा – खरमास के बाद बिहार में बड़ा खेला
नई दिल्ली – बिहार में नीतीश सरकार को एक बार फिर आरजेडी ने इशारों इशारों में बड़ा ऑफर दिया है, तो क्या आरजेडी और जेडीयू फिर से एक साथ होने जा रहे है? यह सवाल इसलिए क्योंकि राज्य में जातिगत अधारित जनगणना को लेकर आरजेडी ने नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का ऑफर दे दिया है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय जनता दल ने यहां तक कह दिया है कि बिहार में खरमास के बाद बड़ा खेला होने जा रहा है।
राजद के प्रवक्ता जगदानंद सिंह ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को जातिगत जनगणना के वादे पर आगे बढ़ना चाहिए और यदि कोई बीजेपी कोटे का मंत्री उनकी बात नहीं मानता है तो उन्हें हटा देना चाहिए, और अगर सरकार के सामने कोई संकट आता है तो आरजेडी साथ देने को तैयार है।
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इशारों इशारों में नीतीश को आरजेडी के साथ आने का ऑफर दे दिया, तो आरजेडी प्रवक्ता ने इशारों से ऊपर उठकर साफ शब्दों में कहा तेजस्वी नीतीश का साथ देने को तैयार है, बिहार में खरमास के बाद बड़ा भूचाल आने वाला है।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने आज तक से कहा, ”यह खुला संदेश है नीतीश कुमार जी को। जो अहम मुद्दे हैं बिहार के हित के, बिहार के 12 करोड़ जनता का वाजिब हक है, विशेष राज्य का दर्जा और जातिगत जनगणना, उस पर जो मुख्यमंत्री ने स्टैंड लिया है, उससे वह पीछे ना हटें। यह संदेश तेजस्वी यादव ने दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, ”मुख्यमंत्री के किसी फैसले का कोई कैबिनेट मंत्री विरोध करता है तो उसे निकाला जाना चाहिए, मुख्यमंत्री जी यदि आपको लगता है कि आपके फैसले पर बीजेपी बाधा पहुंचा रही है, बिहार को वाजिब हक दिलाने में बीजेपी बाधक है, तो आप निर्णय लीजिए, आपके पास आरजेडी और महागठबंधन खड़ी है।”
इसे भी पढ़े –