12 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले बिहार के 84 साल के बुजुर्ग पर FIR, अब होंगे गिरफ्तार
- Advertisement -
पटना – कुछ दिनों पहले बिहार के मधेपुरा में एक 84 साल के बुजुर्ग की 12 बार कोविड वैक्सीन लेने की खबर सामने आई थी। इस खबर के फैलते ही राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। हालांकि अब खबर आ रही है कि बुजुर्ग पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ मधेपुरा के पुरैनी थाना में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय कृष्ण प्रसाद की शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है, और अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई चल रही है।
ब्रह्म देव मंडल के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 419 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है जो कि गैर जमानती धाराएं हैं। हालांकि, उम्र का हवाला देकर ब्रह्मदेव मंडल को गिरफ्तारी होने के बाद जमानत मिल सकती है।
- Advertisement -
आपको बता दें कि भारत में अभी ऐसे कई जगह है जहां कोविड टीकाकरण पूर्णतः नहीं हो पाई है। लेकिन बिहार के मधेपुरा जिले में 84 साल के बुजुर्ग को कोरोना का टीका लेने की सनक सवार है। बुजुर्ग एक बार नहीं, 2 बार नहीं बल्कि 12 बार कोविड टीकाकरण करवा चूका है। बुजुर्ग का दावा है कि इससे काफी फायदा हुआ है। शरीर में ताकत बढ़ी है, साथ ही कई तरह का दर्द भी खत्म हो गया है। वहीं, यह मामला सामने आते ही सिविल सर्जन (CS) ने कहा है कि पूरे मामले की जांच होगी।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
7 चरणों में होंगे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, यहां पढ़िए यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव तारीखों का पूरा शेड्यूल
- Advertisement -