आज आ सकती समाजवादी पार्टी के उम्मदवारों की सूची, दिल्ली में बीजेपी के 300 से अधिक उम्मदवारों पर मंथन जारी
- Advertisement -
लखनऊ – यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कमर कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा दिल्ली में 300 से अधिक उम्मीदवारों पर मंथन जारी है। बाताया जा रहा है कि इस प्रत्याशियों के मंथन में 300 सीटों पर मुहर लग सकती है। मंथन में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में मौजूद हैं। उनके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, जुएल उरांव भी बैठक में मौजूद हैं।
आज आ सकती है सपा के उम्मदवारों के लिस्ट
- Advertisement -
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा आज हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है। अखिलेश यादव ने 12:30 बजे चर्चा को लेकर बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की चर्चा में आरएलडी को 26 से 30, राजभर को 8 से 10, महान दल को 3से 5, जनवादी पार्टी को 3, अपना दल को 2, टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीट दी जाएगी।
इसे भी पढ़े –
सीट बंटवारे को लेकर सपा ने किए 6 दलों के साथ बैठक, सीटों का फॉर्मूला तय
- Advertisement -