Bihar MLC Election : राजद-कांग्रेस के गठबंधन में फिर दरार, सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी झुकने को तैयार नहीं
नई दिल्ली – हाल ही में हुए बिहार में उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस की राहें अलग – अलग दिखीं, हालांकि आरजेडी को उपचुनाव में सफलता तो नहीं मिली लेकिन कांग्रेस के अकेल लड़ने पर उसकी राजनीतिक जनाधार की पोल खुल गई। अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव राज्य में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ सीटों को साझा करने के लिए इच्छुक नहीं हैं। विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच माहौल गरम है। दोनों पार्टियों ने चुनाव में अपना-अपना उम्मीदवार उतारकर देख लिया है पर फिर भी साझेदारी का कोई मार्ग नहीं निकल रहा।
राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन पिछले साल अक्तूबर में राज्य विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव के दौरान टूट गया था। उस दौरान दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने अपने जिद पर 243 में से 70 सीटें ले लीं, लेकिन महज 19 सीटों पर जीत हासिल कर पाई । इसके बाद से ही दोनों पार्टियों में शीत युद्ध का आगाज हो गया। दरअसल कांग्रेस की हार के कारण महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सके। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तब कहा था, ’50 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी होती तो महागठबंधन की सरकार बन जाती।’
इसे भी पढ़े –