उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: टिकट को लेकर भाजपा – कांग्रेस में पहले आप-पहले आप के हालात, दिल्ली से देहरादून तक सियासत गर्म
- Advertisement -
देहरादून -उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टिकटों की लिस्ट जारी करने में पहले आप – पहले आप के हालात बने हुए है। पहाड़ों की सर्दियों के बीच सियासी माहौल गरम हो गया, भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची आलाकमान को भेज चुके हैं। दिल्ली में रविवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और कांग्रेस की बैठकों का दौर देर रात तक जारी था। हालांकि रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं हो पाई।
भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में तय हुए पैनलों की सूची लेकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री रविवार को दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई। बताया जा रहा है कि भाजपा में करीब 50 सीटों पर तो प्रत्याशियों को लेकर सहमति बन चुकी है। 20 सीटें ऐसी हैं, जिन पर ऊहापोह की स्थिति है।
लिहाजा, दिल्ली में होने वाली भाजपा की रविवार की बैठक में भी इन्हीं सीटों पर खास फोकस रहा। अब भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक 19 जनवरी को होनी है, जिसमें प्रत्याशी तय होने की उम्मीद है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि 20 जनवरी तक भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी।
- Advertisement -
कांग्रेस ने भी सभी सीटों के लिए पैनल की सूची आलाकमान के पास पहुंचा दी है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में भी करीब 20 से 22 सीटें ऐसी हैं, जिन पर निर्णय लेने में माथापच्ची करनी पड़ रही है। रविवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी थी लेकिन रद्द हो गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में ही आपस में इन सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की है। सोमवार को पार्टी की स्क्र्तीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की उम्मीद है। बहरहाल, कांग्रेस में भी अभी टिकटों के लिए दो से तीन दिन का इंतजार जारी रहेगा।
चुनाव में प्रत्याशियों की सूची पर बगावत के सुर हावी नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां भाजपा से कई विधायकों के टिकट कटने की चर्चा है तो दूसरी ओर कांग्रेस में भी कई सीटों पर दावेदारों को टिकट न मिलने पर बगावत की आशंका है। लिहाजा, दोनों ही दल अपनी पहली सूची जारी करने को लेकर पहले आप-पहले आप की स्थिति में हैं ताकि बगावत को भुनाया जा सके।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
बीजेपी – जेडीयू के बीच छिड़ी घमासान में कहीं नीतीश कुमार की कुर्सी न चली जाए ! जानिए पूरी खबर
- Advertisement -