अब गोधरा हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री?
नई दिल्ली- 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। फिल्म के लेखक, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की लोग सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में कश्मीरी हिन्दूओं के दर्द को जिस संजीदगी से उकेरा गया है वह काबिले तारीफ है। वहीं ट्वीटर लोग फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से मांग की कि उन्हें गोधरा हत्याकांड पर भी फिल्म बनानी चाहिए ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके। गोधरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने विवेक अग्निहोत्री से कश्मीर फाइल्स के बाद विभाजन पर ‘द 1947 फाइल्स’, ट्रेन में आग पर ‘द गोधरा फाइल्स’, पुलिस फायरिंग पर ‘द कारसेवक फाइल्स’ और गैसलीक कांड पर ‘द भोपाल फाइल्स’ फिल्म बनाने का आग्रह किया है।
After #TheKashmirFiles,
I request @vivekagnihotri to make films on
The 1947 Files (Partition)
The Godhra Files (Train burning)
The Karsevak Files (Police Firing)
The Bhopal Files (Gas Leak)
????????????
— Hariram Nai ? (@SarcasmPanda) March 13, 2022
सोशल मीडिया पर द कश्मीर फाइल्स ने छेड़ी बहस
द कश्मीर फाइल्स ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, कुछ लोग बॉलीवुड को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि बॉलीवुड लॉबी हमेशा से हिन्दुओं के खिलाफ खड़ी रही है। वहीं कुछ लोग फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म की आलोचनाओं करने वालों को जबाव भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यदि भारत हैदर और मिशन कश्मीर जैसी फिल्म को बर्दाश्त करने के साथ तारीफ कर सकता है तो हमें द कश्मीर फाइल्स के साथ भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
बॉलीवुड लॉबी हमेशा से हिंदुओं के ख़िलाफ़ खड़ी रही है ऐसे में इस गैंग को #TheKashmirFiles पसंद आएगी और ये उसका सपोर्ट करेंगे यह मुश्किल है @vivekagnihotri @AnupamPKher
— Rahul Talan (@rahulktalan) March 13, 2022
अनुपम खेर की एक्टिग की हो रही है तारीफ
‘द कश्मीर फाइल्स’ शुक्रवार 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावदी, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म में एक्टिंग के लिए अनुपम खेर की खूब तारीफ हो रही है।
लोगों के पुराने दर्द को ताजा कर रही है फिल्म
फिल्म लोगो के पुराने दर्द को ताजा कर रही है। आरती टिक्कू नाम की यूजर ने लिखा कि द कश्मीर फाइल्स ने फ्लडगेट खोल दिए हैं। मेरी एक रिश्तेदार ने फिल्म देखने के बाद पहली बार फोन किया। फिल्म देखने के बाद उनके आंसू निकल पड़े। उस बुजुर्ग महिला ने कहा कि 1990 में कश्मीर में उनके और उनके पति के साथ जो कुछ भी हुआ था वह उस बारे में बात करना चाहती हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 32 साल बाद भी वो भावनाएं और दर्द बिल्कुल पहले जैसे ही हैं। आखिरकार किसी में तो सच्ची कहानी दिखाने की हिम्मत है।
यह भी पढ़ें-