लाल किले पर जय हिंद-द न्यू लाइट एंड साउंड शो का हुआ उद्घाटन
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले पर जय हिंद न्यू लाइट एंड साउंड सिस्टम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘जय हिंद’ शो लाल किले पर आने वाले पर्यटकों को इसके लंबे इतिहास से परिचित करवाने के साथ-साथ 17वीं सदी से आजादी तक के संघर्षों व वीरता की कहानियों को दर्शाता है। साथ ही यहाँ आयोजित ‘मातृभूमि’ शो भारत की 5000 वर्षों की प्राचीन सभ्यता व दर्शन से पर्यटकों को अवगत कराएगा।
लगभग 5 वर्ष के अंतराल के बाद लाल किले में लाइट एंड साउंड शो नए सिरे से शुरू हो रहा है। न्यू लाइट एंड साउंड शो दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को और सशक्त करेगा।
जय हिंद शीर्षक से नए अवतार में लाइट एंड साउंड शो के अंतर्गत 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति होगी ।इस कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें मराठों के उदय, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय राष्ट्रीय सेना के उदय और आईएनए के परीक्षणों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत किया जाएगा