अभिनेता अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के लवली कपल्स में से एक
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के लवली कपल्स में से एक हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) कई फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं. आज हम आपको अजय और काजोल के खूबसूरत आशियाना (Ajay Devgn-Kajol House) की झलक दिखाने जा रहे हैं.
मुंबई के अलावा काजोल और अजय देवगन के पास लंदन में भी एक आलीशान घर है जिसकी कीमत भी मीडिया रिपोर्ट्स में 54 करोड़ तक बताई जाती है
अजय देवगन और काजोल ने अपने इस घर का नाम ‘शिवशक्ति’ रखा है.
अजय और काजोल ने अपने घर का थीम क्रीम और ब्राउन रखा है, जो कि काफी खूबसूरत लुक देता है.
इस फोटो में काजोल के पीछे बैकग्राउंड में लकड़ी की सीढ़ुियां नजर आ रही हैं.
इस फोटो में काजोल अपनी बेटी संग घर के लिविंग एरिया में पोज़ देती दिख रही हैं.
इस फोटो में ये खूबसूरत कपल अपने घर के अंदर रोमांटिक पोज़ देते दिख रहे हैं.
अजय-काजोल के घर में मॉडर्न वुडन का काम ज्यादा किया हुआ है, जिसमें उनके घर के फर्श से लेकर सीलिंग तक का काम शामिल है
काजल ने अपने घर का हर कोना बेहद खूबसूरती से संजोया है.