Thejantarmantar
Latest Hindi news , discuss, debate ,dissent

- Advertisement -

OnePlus Cloud 11: वनप्लस ने एक साथ लॉन्च किए पांच डिवाइस

0 143

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (Oneplus) ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 (Cloud 11) में एक साथ पांच डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus 11 5G, OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q 2 Pro को लॉन्च किया है। वनप्लस 11 5जी को 16GB रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया गया है। वनप्लस ने अपने पहले टैब को 11.61 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। इसके साथ 9510mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं कंपनी ने अपनी नई ईयरबड्स के साथ 39 घंटे बैटरी लाइफ और बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस का दावा किया है। चलिए जानते हैं इन डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में…

OnePlus 11 5G
वनप्लस 11 5जी को 16 जीबी रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया गया है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। OnePlus 11 5G को एंड्रॉयड 13 के साथ कलरओएस 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में Hasselblad की ब्रांडिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

OnePlus Buds Pro 2
वनप्लस बड्स प्रो 2 को 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसे 14 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। अपने ऑडियो फीचर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके साथ बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस मिलेगा। यूजर के सिर की मूवमेंट के हिसाब से ऑडियो क्वॉलिटी भी बदलेगी। OnePlus Buds Pro 2 में इंटरनलमेजरमेंट यूनिट (IMU) सेंसर है जो कि थर्ड पार्टी एप को भी सपोर्ट करेगा।

बड्स में 11mm का वूफर है और 6mm का ट्वीटर मेलोडीबूस्ट डुअल ड्राइवर है जिसे Dynaudio की साझेदारी में तैयार किया गया है। बड्स के साथ ऑटोमैटिक न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है। कंपनी के अनुसार, इसके माइक्रोफोन के साथ AI का भी सपोर्ट है।

- Advertisement -

OnePlus Pad
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने क्लाउड 11 इवेंट में अपने पहले टैबलेट OnePlus Pad को भी लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। पैड के साथ 65 वाट की फास्ट चार्जिंग और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है। टैब में 12 जीबी तक रैम और मैग्नेटिक कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है। पैड को Halo ग्रीन कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने अब तक पैड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध किया जाएगा।

- Advertisement -

OnePlus 11R
क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus 11R को भी लॉन्च किया गया है। इस फोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2772×1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है।

फोन के साथ 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी और 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 है। फोन को 14 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus TV 65 Q2 Pro
वनप्लस टीवी 65 क्यू 2 प्रो को 65 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। स्मार्ट टीवी के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ क्यूएलईडी 4K पैनल मिलता है। टीवी में DCI-P3 97% कलर गैमोट और 1200 लोकल डिमिंग जोन के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन के साथ HDR, 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑन-स्क्रीन स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।

टीवी के ऑडियो आउटपुट की बात करें तो इसमें 70 वाट का स्पीकर मिलता है। वनप्लस टीवी 3GB रैम और 32GB फ्लैश स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus TV 65 Q2 Pro की भारत में कीमत 99,999 रुपये रखी गई है और इसे 6 मार्च से प्री-ऑर्डर और 10 मार्च से खरीदा जा सकेगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More