शादीशुदा महेश भूपति के स्वभाव पर फिदा थीं लारा दत्ता
- Advertisement -
बॉलीवुड अभिनेत्रियों और खिलाड़ियों का पुराना नाता रहा है। अक्सर इनके अफेयर की खबरें आती रहती हैं। कई खिलाड़ी और बॉलीवुड हसीनाएं शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं। एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के प्यार के किस्सों की भी चर्चा हर तरफ थी और आज दोनों हमसफर हैं।
जहां लारा को साल 2000 में ‘मिस यूनिवर्स’ के खिताब से नवाजा जा चुका है, वहीं महेश ‘ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट’ को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी हैं।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात बेहद खास थी। ये दोनों ही बेंगलुरु से हैं। कहा जाता है कि महेश भूपति ने पहली बार लारा दत्ता को साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद देखा था। हालांकि, मिस यूनिवर्स से पहले महेश भूपति एक विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी बन चुके थे। लारा दत्ता को पहली बार देखने के बाद उन्हें पसंद करने लगे थे।
- Advertisement -
- Advertisement -
इसके बाद इन दोनों की मुलाकात महेश भूपति की एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संबंध में बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। जिसमें लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था।
अमेरिका में एक कैंडिल लाइट डिनर
महेश भूपति ने लारा दत्ता को अमेरिका में एक कैंडिल लाइट डिनर के दौरान अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। इस अंगूठी को महेश ने खासतौर पर खुद ही लारा के लिए डिजाइन करवाया था। उस समय महेश यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। मीडिया के पूछने पर अक्सर यह दोनों एक-दूजे को अपना सिर्फ दोस्त बताते थे। अपने शांत और हंसमुख स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले महेश भूपति का मैच देखने पहुंची लारा दत्ता उनकी सादगी पर फिदा हो गई थीं।
लारा और महेश भूपति ने सितंबर, 2010 में सगाई की थी। इसके बाद अगले साल 16 फरवरी, 2011 को दोनों ने मुंबई में एक सादे समारोह में शादी कर ली। शादी के 6 महीने बाद लारा ने अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं। दोनों की एक खूबसूरत बेटी भी है जिसका नाम सायरा भूपति है।
- Advertisement -