Hardik Pandya and Natasha Stankovic Marriage दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या ! यहां जानिए वजह
हार्दिक पांड्या के बारे में आजकल एक ख़बर आ रही है कि वो दोबारा शादी करने वाले हैं. भारतीय टीम के एक मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी ही पत्नी से शादी करने वाले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और अभिनेत्री नताशा स्तांकोविक के साथ ही राजस्थान के उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं. यह दोनों 14 फरवरी 2023 यानी वैलंटाइन डे के दिन शादी कर सकते हैं. इस बार वह तमाम रीति रिवाजों के साथ शादी करने जा रहे हैं.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक को अपने बेटे अगस्तया पांड्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई कृणाल पांड्या, भाभी पत्नी पंखुरी शर्मा और उनके बेटे कविर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार पूरा पांड्या परिवार उदयपुर गया है, जहां 14 फरवरी को हार्दिक और नाताशा की दोबारा शादी होने की उम्मीद की जा रही है. यह एक ट्रेडिशनल वेडिंग होगी, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत की प्लानिंग भी की गई है.
लॉकडाउन में की पहली बार की थी शादी
आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 1 जनवरी 2020 को एक क्रूज पर सगाई की थी. उसके बाद कोविड लॉकडाउन के दौरान 31 मई 2020 को इन दोनों ने बिना किसी बड़े धूमधाम के शादी की थी. उसके बाद जुलाई 2020 में इन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्तय है. कंप्लीट लॉकडाउन के बीच में चुपचाप शादी करने वाले हार्दिक पांड्या इस बार पूरी रीति-रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं और शायद उनके दोबारा शादी करने की वजह भी यही होगी. बहराल, आपको बता दें कि हार्दिक या नाताशा ने अभी तक उदरपुर में होने वाली अपनी शादी के बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया है.
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 1 फरवरी 2023 को खेला था, जिसमें उन्होंने 30 रन बनाए थे और 16 रन देकर 4 विकेट भी लिए थे. आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई थी. उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम के लिए कुछ टी-20 सीरीज में भी कप्तानी करने का मौका मिला है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक भविष्य में भारतीय टी-20 टीम के स्थाई कप्तान भी हो सकते हैं.