WhatsApp के हर मैसेज का जवाब देगा ChatGPT, ऐसे करें सेटअप
WhatsApp को WhatsApp में इंटीग्रेट करना बेहद ही आसान है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे रोलआउट नहीं किया है। इसे एक ट्रिक के जरिए किया जा
ChatGPT के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह एक AI आधारित चैटबॉट है। इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और कई कामों में इसकी मदद ले सकते हैं। OpenAI का चैटबॉट आप आसानी से अकाउंट पर इंटीग्रेट कर सकते हैं। यह चैटबॉट आपके हर WhatsApp मैसेज का जवाब दे सकता है।
कैसे करें इंटीग्रेट: यूजर्स अपने अकाउंट में ChatGPT को GitHub का इस्तेमाल करके इंटीग्रेट कर सकते हैं। डैनियल नाम के डेवलपर द्वारा एक पायथन स्क्रिप्ट बनाई गई है। इसके लिए आप https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर जा सकते हैं। इस लिंक पर जाकर आपको ZIP फाइल डाउनलोड करनी होगी।
टर्मिनल ओपन करें और WhatsApp-gpt-main फाइल का चुनाव करें। फिर टर्मिनल से server.py प्रोग्राम को रन करें। इसके बाद Is एंटर करें और proceed पर क्लिक करें। फिर python server.py एंटर करें। अब आपका कॉन्टैक्ट नंबर OpenAI चैट पेज पर ऑटोमैटिकली सेटअप हो जाएगा। फिर ChatGPT को सर्च करें और फीचर को टेस्ट करें।