हेरा फेरी 3: अक्षय कुमार के बाद इंटरनेशनल लोकेशंस पर होगी शूटिंग, फीमेल कास्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट!
साल 2000 की सुपरहिट मूवी ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल में जिस तिगड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वह दिन अब सामने आ चुका है। हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पिछले दिनों खबर थी कि राजू के किरदार को आइकॉनिक बनाने वाले अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब इन खबरों पर भी फुल स्टॉप लग गया है।
अक्षय कुमार के ‘हेरा फेरी 3’ करने की खबरों के सामने आने के बाद फैंस में गजब का उत्साह है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मेल कास्ट के बाद फीमेल कास्ट को लेकर भी नाम सामने आ गया है
हेरा फेरी 3′ अपडेट
‘हेरा फेरी 3’ ट्विटर पर ट्रेंड में है। फैंस इस अपकमिंग मूवी से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। 2000 में ‘हेरा फेरी’ के बाद 2006 में ‘हेरा फेरी 2’ आई।
दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पसंद की गई थीं। तभी से यह फ्रैंचाइजी फैंस के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशन बन गई है।
हाल ही में परेश रावल ने फिल्म से जुड़ी कुछ नई जानकारियां शेयर की। उन्होंने फिल्म के प्लॉट के साथ ही कार्तिक आर्यन को लेकर भी हिंट दी। लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि ‘हेरा फेरी 3’ की फीमेल कास्ट में किसका नाम सामने आया है।
हेरा फेरी 3′ की फीमेल कास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हेरा फेरी’ की इस फ्रैंचाइजी के लिए दिशा पाटनी, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन को लिया जा सकता है। हालांकि, फीमेल कास्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। मेकर्स का अंतिम नाम पर मुहर लगाना अब भी बाकी है।
अलग होगी फिल्म की कहानी
‘हेरा फेरी’ एक मकान मालिक और उसको दो किराएदारों के बीच की कहानी है, जो कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का सॉलिड प्लान बनाते है। लेकिन इस चक्कर में वो क्या-क्या कर बैठते हैं,
यह मजेदार तरीके से दिखाया गया है। मिड डे से बातचीत में परेश रावल ने कहा कि इस बार बाबू भैया, राजू और श्याम तीनों ही इंटरनेशनल लेवल का स्कैम करेंगे। वो तीनों विदेश जाएंगे और वहां ‘हेरा फेरी’ करेंगे।
विदेश में होगी शूटिंग
उन्होंने बताया कि शूट मुंबई में होगा, लेकिन फिल्म के कुछ सीन विदेश के भी दिखाए जाने हैं, तो तीनों अबू धाबी से लेकर लॉस एंजलिस समेत कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर जाएंगे।
‘हेरा फेरी 3′ में पहले कार्तिक आर्यन के एक्टिंग करने की चर्चा थी। इस पर परेश रावल ने कहा कि बात नहीं बनी। क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। बता दें कि इस फिल्म को फरहाद समजी डायरेक्ट करेंगे।