अपनी शादी से जुड़ा सवाल सुन हंस पड़े बाबर आजम, पत्रकार को दिया मजेदार जवाब
क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय से स्टार क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आए है। फिर चाहें बात भारतीय क्रिकेटर्स की हो या फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इन दिनों क्रिकेटरों की शादियों का दौर चल रहा है।भारत में केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने शादी रचाई, तो पाकिस्तान में भी शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी भी शादी के बंधन में बंधे।ऐसे में अब फैंस को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी शादी को लेकर कुछ सवाल जवाब किए। जिनका जवाब देते हुए ऐसा लग रहा था कि बाबर को भी खुद अपनी शादी का इंतजार है। आइये जानते है बाबर आजम ने क्या कहा?
Babar Azam ने अपनी शादी से जुड़े सवाल पर दिया यह जवाब
दरअसल, पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम के 4 खिलाड़ियों की शादी हुई और हर शादी में बाबर आजम भी मेहमान बनकर पहुंचे हुए नजर आए।
इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे बाबर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया। पत्रकार ने पूछा कि बाबर आपके तो बाल सफेद होने लगे हैं तो आप शादी कब करने का सोच रहे है?
इसके साथ ही बता दें कि PSL 8 सीजन में पेशावर का हिस्सा बने बाबर ने अभी तक 4 मैचों में 171 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 57 का और स्ट्राइक रेट 131 का है। उनकी कप्तानी में पेशावर ने अभी तक 4 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि 2 में हार मिली है।