गोरखपुर : महिला से लूट, पीछा करने पर अनियंत्रित की बाइक पलटी
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि महिला का भाई बदमाशों का पीछा करते समय चोटिल हो गया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही में बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात 8 बजे भाई के साथ जा रही महिला से पर्स लूट लिया। बदमाशों का पीछा करने के चक्कर में पीड़िता के भाई की बाइक सड़क के किनारे बालू में फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया।उसे मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल निवासी वंदना रविवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र के बुढाडीह अपने मायके आई थीं। रात लगभग आठ बजे वह अपने भाई इंद्रकेश के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रही थीं।
अभी वह गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर स्थित बरगदही पहुंची थीं कि पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश, महिला से पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में पांच हजार नकद के साथ ही एटीएम कार्ड, दो मंगलसूत्र, मोबाइल फोन व अन्य कागजात थे।
घटना के बाद बाइक चला रहा इन्द्रकेश अपनी बहन को उतार कर बदमाशों का पीछा करने लगा। कुछ दूर आगे गया था कि फोरलेन के किनारे गिराए गए बालू में वह फंस कर गिर गया। इससे वह चोटिल हो गया। उधर घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि महिला का भाई बदमाशों का पीछा करते समय चोटिल हो गया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है।