पेपराजी के सामने दिखा जया बच्चन का नया अंदाज, स्माइल देखने वाले बोले- अरे यह हंसती भी हैं
जया बच्चन हिंदी सिनेमा की दमदार अदाकारा के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं। वह सदन में विपक्ष की तरफ से अक्सर मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती हैं। जया बच्चन पैपराजी को पसंद नहीं करती हैं। जब भी कभी पैपराजी उनके पीछे या फिर उनके घर के आसपास नजर आते हैं तो अभिनेत्री अक्सर उनपर गुस्सा करती नजर आती हैं। कई बार तो उन्होंने पैपराजी को डांट भी लगाई है, जिसके लिए जया बच्चन को हर बार ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन इस बार तो अभिनेत्री काफी अच्छे मूड में नजर आ रही हैं
हाल ही में फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने मुंबई में अपनी लेटेस्ट फैशन फिल्म मेरा नूर है मशहूर का ग्रैंड लॉन्च इवेंट रखा था। इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे।
कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट, नेहा धूपिया, सोनाली बेंद्रे, हुमा कुरेशी, नताशा, बाबिल, उर्फी जावेद, अर्सलान गोनी, सुजैन खान, श्वेता बच्चन नंदा के साथ-साथ जया बच्चन भी स्पॉट हुईं। इस दौरान जया बच्चन अच्छे मूड में नजर आईं। उन्होंने पैपराजी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनसे बात करती हुई भी नजर आईं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने पोज दिया और जब वह जाने लगीं तो पैपराजी ने अभिनेत्री को आवाज लगाई। जिसके बाद जया बच्चन ने बड़े प्यार से पीछे मुड़कर देखा और स्माइल दी। इसके बाद वह पैपराजी के पास जाकर उनसे कुछ बात करती भी नजर आईं। इस दौरान जया बच्चन ने कई पैपराजी जिनको वह पहले से जानती थीं, उनके साथ फोटोज भी क्लिक कराईं और बोलीं- देखा कितना स्माइल करती हूं मैं।
जया बच्चन का यह वीडियो देखने के बाद सभी चौंक गए हैं। इस वीडियो पर लोगों को खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा-ये क्या देख लिया भाई, मैडम की काउंसलिंग हुई है लगता है। दूसरे ने लिखा- मीडिया वालों का अच्छा दिन तो आज आया है। एक ने लिखा- अरे ये हंसती भी हैं! एक यूजर ने ये भी कहा- लोग मजाक उड़ाने लगे इसलिए सुधर गई अब। एक अन्य शख्स ने लिखा- आज मौसी का मूड अच्छा है।
बता दें कि इससे पहले कई बार जब भी जया बच्चन को सार्वजनिक स्थल पर स्पॉट किया गया तो वह पैपराजी पर नाराज होती हुई ही नजर आई हैं। पिछले दिनों की बार ऐसे वीडियो सामने आए जब अभिनेत्री पैप्स को देखते ही उनपर भड़क गईं थीं।