Bhopal Crime: साले की सिफारिश पर जिसे घर में साफ-सफाई करने के लिए रखा, वह दो लाख रुपये लेकर फरार
मध्यप्रदेश के भोपाल में दो लाख रुपये लेकर भागने का मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यापारी ने अपने साले की सिफारिश पर एक व्यक्ति को साफ-सफाई करने के लिए अपने ही घर में नौकरी पर रखा। मौका पाते ही वह घर में से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चूड़ी व्यापारी के घर में से नौकर ही दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
नौकर दो महीने पहले ही नौकरी करने आया था और व्यापारी के साले ने अपनी सिफारिश पर उसे नौकरी पर रखवाया था। चोरी के वक्त आरोपी अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। चोरी करने के बाद आरोपी मोबाइल बंद कर गायब हो गया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक, 33 साल के मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद इरफान कोहेफिजा में बीडीए कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी सीहोर में चूड़ी और कास्मेटिक की दुकान है। पिछले दिनों एक व्यापारी को पैसा देने के लिए वे बैंक से दो लाख रुपये लेकर आए और आलमारी के लॉकर में रखे दिए।
गत 21 फरवरी को उनकी पत्नी मायके गई थी, जबकि वह सीहोर दुकान पर चले गए थे। 21 फरवरी को घर पर सिर्फ उनका नौकर सैय्यद मेंहदी हसन मिर्जी था। वह मुंबई का रहने वाला है, फरियादी ने अपने साले के कहने पर सैय्यद मेंहदी हसन को घर में साफ-सफाई करने के लिए नौकरी पर करीब दो महीने पहले ही रखा था।
मुंबई भागने की आशंका
घटना के दिन फरियादी जब सीहोर स्थित दुकान से वापस घर पहुंचे तो मेन गेट पर ताला लगा था। चूंकि उनके पास एक चाभी थी तो वे ताला खोलकर अंदर आ गए। उन्होंने देखा कि आलमारी खुली है और उसका पूरा सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी देखी तो उसके लॉकर में रखे दो लाख रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने नौकर को फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा है।
इसके बाद से लगातार उसे फोन लगा रहे हैं, लेकिन उसका फोन हमेशा बंद बता रहा है। गत दिनों उन्होंने कोहेफिजा थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग गया होगा।