पठान के आगे धुआं-धुआं हुई सेल्फी-शहजादा, होली पर कैसा रंग दिखाएगी तू झूठी मैं मक्कार?
साल 2022 को अगर हिंदी सिनेमा के लिहाज से बेहद खराब कहें तो यह गलत नहीं होगा। क्योंकि जिस तरीके से एक के बाद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटती जा रही थीं, उससे तो लगातार मेकर्स और अभिनेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही थीं। लेकिन साल 2023 में जब पठान रिलीज हुई और उसने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने शुरू किए तब जाकर सभी की जान में जान आई।
हालांकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में लगी हुई हैं, लेकिन पठान अब भी लल्लनटॉप है। इसके अलावा अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा भी अभी थिएटर्स में टिकी हुई है। वहींं होली के खास मौके पर रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार भी रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि बीते सोमवार को बाकी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।
सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी काफी बुरा प्रदर्शन कर रही है। पहले ही दिन इस फिल्म के प्रदर्शन ने यह बता दिया था कि सेल्फी की सूरत बिगड़ जाएगी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने महज 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। समय बीतते हुए फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है और अब तो यह लाखों में सिमटकर रह गई है। सेल्फी के 11वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे सोमवार को सिर्फ 35 लाख रुपये कमाए हैं। इस फिल्म की कुल कमाई 16.48 करोड़ रुपये हो गई है।
शहजादा
कार्तिक आर्यन भले ही हिंदी सिनेमा के उभरते हुए सितारे हैं, लेकिन उनकी शहदाजा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। बीते साल जब अभिनेता की भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी, उसके ब्लॉकस्टर जाने के बाद से सभी को कार्तिक की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। शहजादा रिलीज हुई, लेकिन जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, वैसा हो नहीं पाया। इस फिल्म ने 18वें दिन यानि तीसरे सोमवार को महज 20 लाख रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 31.62 करोड़ रुपये हो गया है।
पठान
शाहरुख की बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी बेहद सफल रही है। पठान सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। पठान बाहुबली, बाहुबली 2, केजीएफ, दंगल और वॉर जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। 41वें दिन तक भी पठान सिनेमाघरों में मजबूती से डटी हुई है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने छठे सोमवार को 80 लाख रुपये का कारोबार किया है। पठान का कुल कलेक्शन 535.43 करोड़ रुपये हो गया है।
तू झूठी मैं मक्कार
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस शुक्रवार 8 मार्च को यानी होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते रविवार से ही चालू हो गई है। एडवांस बुकिंग में यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। पठान के बाद अब मेकर्स को तू झूठी मैं मक्कार के सुपरहिट होने की उम्मीद है।