कानपुर में ज़िंदा जला परिवार, झोपड़ी में लगी आग
कानपुर- थाना रूरा क्षेत्र के हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में एक झोपड़ी में आग लगने में आग लग गई। उसके नीचे सो रहे सतीश ( 30), उनकी पत्नी काजल (26) वर्ष और तीन बच्चे जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। डीएम नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति फायर बिग्रेड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। झोपड़ी में बल्ब लगा था।
गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार की रात परिवार खाना खाने के बाद रोज की तरह सोने चला गया। त्योहार की खुशियों के चलते मोहल्ले में बच्चे भी देर शाम तक हुड़दंग मचाते रहे थे। लेकिन किसी को ये नहीं मालुम था ये परिवार आज हमेशा के लिए सो जाएगा। रात में धूं-धूं कर छप्पर जलने लगा। लपटें देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इससे गांव के लोग एकत्र हुए। पुलिस को सूचना दी गई। अकबरपुर से दमकल विभाग के जवान गाड़ी लेकर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। इस बीच सतीश और उसकी पत्नी काजल के साथ उनके बच्चे सन्नी (7), संदीप (4), बेटी ऋषि (2) की जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं सतीश की मां रेशमा (50) बुरी तरह से झुलस गई हैं, उनका जिला अस्पातल में इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में डीएम और एसपी ने पहुंच कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई।