बाप रेलवे में इंजीनियर, मां गोरखपुर में एमबीबीएस डॉक्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार
पकड़ी गई पूजा के पिता रेलवे में इंजीनियर जबकि मां एमबीबीएस डॉक्टर हैं। पूजा ने तमिलनाडु के वेल्लोर इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है। वह एक मल्टीनैशनल कंपनी में लाखों रुपये के पैकेज पर काम कर रही थी। पुलिस ने पूजा समेत गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा- नोएडा पुलिस ने ड्रग्स के हाईप्रोफाइल नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के हत्थे 3 आरोपी चढ़े हैं। इनमें एक युवती है जो सेक्टर-61 में रहती है। वह बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक एमएनसी में कंसल्टेंट थी। दूसरा आरोपी सेक्टर-120 की आम्रपाली जोडिएक सोसायटी तो तीसरा सेक्टर-67 मामूरा का निवासी है। पुलिस युवती से एमडीएमए ड्रग्स के टैबलेट भी बरामद की हैं। फेज-3 थाना पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई रविवार रात करीब 11 बजे सेक्टर-58 से शुरू हुई। ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच इस रैकेट से जुड़े दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।
आरोपी पूजा गुप्ता से ड्रग्स हुई बरामद
सेंट्रल जोन के डीसीपी रामबदन सिंह और एडीसीपी राजीव दीक्षित ने मीडिया को बताया, कि फेज-3 थाना पुलिस को ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक रैकेट के बारे में कुछ इनपुट मिले थे। इस पर काम करते हुए टीम ने पहले सेक्टर-120 आम्रपाली जोडिएक सोसायटी निवासी पुलकित कुमार को एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-67 मामूरा से अभिषेक चौहान और सेक्टर-61 के डी ब्लॉक से पूजा गुप्ता नाम की युवती को पकड़ा है। पूजा से ड्रग्स के टैबलेट मिले हैं। अभिषेक और पूजा दोनों में दोस्ती थी। पकड़े जाने पर इन तीनों ने खुद को निर्दोष और एक दूसरे को रैकेट का संचालक बताया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े तीन आरोपी फिलहाल फरार है उनके नाम श्रेयांस, प्रणय और दिदिप्य हैं।
वीआईटी से पढ़ाई कर चुकी है पूजा
ड्रग्स सप्लाई रैकेट में अहम किरदार पूजा गुप्ता का सामने आया है। डीसीपी ने बताया कि मूलरूप से गोरखपुर निवासी पूजा के पिता रेलवे में इंजीनियर और मां एमबीबीएस डॉक्टर हैं। पूजा ने वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी तमिलनाडु से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। इसके बाद नौकरी करने के लिए नोएडा शिफ्ट हुई। यहां बेटी को रहने में समस्या न हो इसके लिए सेक्टर-61 जैसे पॉश इलाके में मां-पिता ने करोड़ों की कोठी खरीद ली। दूसरा आरोपी अभिषेक चौहान जो पूजा का करीबी है, उसके नोएडा में कई मकान हैं। लाखों रुपये का किराया आता है। तीसरा आरोपी पुलकित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में रहता है।