ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक चालक की जलकर मौत
ट्रक का चालक धर्मेंद्र ट्रक के अंदर ही फंस गया। तथा जलने से उसकी मौत हो गई
ग्रेटर नोएडा । थाना बादलपुर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह को हुए एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक में आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज सुबह 5 बजे के करीब ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार अपना ट्रक लेकर पानीपत से फरीदाबाद की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के कल्दा गांव के कट के पास पहुंचा आगे चल रहे एक अन्य ट्रक से उसका ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से जा टकराया। उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तथा ट्रक में आग लग गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आग लगने के चलते ट्रक का चालक धर्मेंद्र ट्रक के अंदर ही फंस गया। तथा जलने से उसकी मौत हो गई।