जीएल बजाज में इंटर इंस्टीट्यूट कल्चरल एंड मैनेजमेंट फैस्ट का आयोजन
-फैस्ट में नृत्य, गायन, रंगोली, परीधान प्रदर्शन, नुक्कड नाटक व वाद विवाद प्रतियोगिता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज काॅलेज के पीजीडीएम विभाग में सातवें इंटर इंस्टीट्यूट कल्चरल एंड मैनेजमेंट फैस्ट संकल्प-23 का आयोजन किया गया। फैस्ट में नृत्य, गायन, रंगोली, परीधान प्रदर्शन, नुक्कड नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, मैनेजमेंट क्विज, फोटोग्राफी जैसी 19 विधाओं में दिल्ली एनसीआर के 45 काॅलेजों के 550 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा कि यह फैस्ट मुझे मेरे कॉलेज के पुराने दिनों में वापस ले गया है। कार्यक्रम में रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम एवं फिल्म अभिनेता रणविजय सिंह सिंघा आकर्षण का केंद्र रहे। रणविजय को अपने बीच पाकर सभी छात्र उत्साहित दिखायी दिये।
मैनेजमेंट क्विज में आईएमएस नोएडा के दक्ष और रेहान ने प्रथम और एआईएमटी के साहू कौशिक एवं अंजलि की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड में आफ्ट दिल्ली ने पहला और जीएलबीआईएमआर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गेमिंग में एआईटीएम ने पहला और जीएलबीआईएमआर ने दूसरा स्थान हासिल किया। डिबेट में एसवीसी ने पहला और जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में आईआईएमटी ने जीत दर्ज की। बिजनिस पलान में एनआईयू के आयुष सिंह ने पहला और एसएलसी के शिवम शर्मा ने दूसरा प्राप्त किया। फोटोग्राफी में जीएलबीआईएम ने पहला और एसएफआई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एक्सटेम्पोर में एसवीसी ने पहला और एनआईयू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सार्क पूल में एसएलसी ने पहला और जिम्स ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन डाॅ. पंकज अग्रवाल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य तकनीकी विज्ञान की शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को देश की महान संस्कृति की विधाओं से परिचित कराना है। इस दौरान संकल्प-23 के फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद कुमार भट्ट, डॉ. शुचिता सिंह, डॉ सुनीता चौधरी, डॉ. अमित कुमार, स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर के. विनय, यामिनी, रूपम वैष्णवी, अविनाश सिंह, प्रिया मौजूद रहे।